PM Modi Poster: जंतर-मंतर पर जनसभा को संबोधित करेंगे केजरीवाल, लगाया जाएगा मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा

PM Modi Poster: जंतर-मंतर पर जनसभा को संबोधित करेंगे केजरीवाल, लगाया जाएगा मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा
CM Arvind Kejriwal And CM Bhagwant Mann

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर जनसभा को संबोधित करेंगे। ये जनसभा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विरुद्ध पोस्टर लगाने के बाद हुई कार्रवाई के कारण हो रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय (Gopal Rai) के अनुसार इस सभा में पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मंच से मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा भी लगाया जाएगा।

'आप' नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से डरी नहीं है। गोपाल राय ने ऐलान किया 'आप' गुरुवार से देश भर में मोदी हटाओ, देश बचाओ अभियान शुरू करेगी। साथ ही राय ने आगे कहा कि, वे इस नारे को अगले लोकसभा चुनावों तक लेकर जाएंगे।

आपको बता दें कि, राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार को ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाए गए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने 36 FIR दर्ज कीं और 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमे 2 प्रिटिंग प्रेस के मालिक भी शामिल हैं। पोस्टर को ले जा रही एक वैन को भी जब्त किया गया।